Kangana Ranaut की Janmashtami Puja | कंगना रनौत की जन्माष्टमी में श्रीकृष्ण पूजा | Boldsky

2020-08-12 1

With the ushering in of the auspicious occasion of Krishna Janmashtami, Bollywood celebrities on Tuesday extended their greetings with much spiritual fervour on social media. A host of celebrities from the entertainment industry took to the social media platforms to wish their fans on Janmashtami.Legendary actor Amitabh Bachchan is one of the first to share the greetings to his followers. He shared a photograph of Lord Krishna on Twitter and extended his wish.

आज पूरा देश कृष्णजन्माष्टमी मना रहा है और भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव मना रहा है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपने फैंस को इस खास पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कैसे वो कृष्ण भक्ति में लीन हो गईं. साथ ही उन्होंने फैंस को द्वारकाधीश के दर्शनों के अपने अनुभव भी बताए.कंगना ने कहा, ''इस धरती पर मैंने जितने भी स्थान घूमें हैं उनमें द्वारका सबसे खास है. जबकि ये तो कोई बहुत बड़ी जगह भी नहीं है, बस एक छोटा सा क्लस्टर है. मेरे लिए कृष्ण की सबसे खास उनका महिलाओं से रिश्ता है, सिर्फ राधा से नहीं बल्कि गोपियों से उनकी मां और द्रौपदी से जो कि महाभारत का एक अभिन्न अंग रही हैं.''कंगना ने एक आगे कहा, ''लोग कहते हैं कि मेरे जैसी बुद्धिमान भक्त कैसे बन गई? जब मैं ये समझी कि हमारे ब्रह्मांड के अलावा भी कई और ब्रह्मांड हैं तो मैंने तय कर लिया मैं बस एक फैन या भक्त की तरह इस मैजिक का सम्मान करूंगी.''

#KanganaRanautJanmashtamiVideo #KanganaRanautJanmashtamiPuja

Videos similaires